जीवनसाथी

जीवनसाथी ||

पति से ज्यादा अपना कोई नहीं होता !!!!!

एक उम्र के बाद, बेटियां, माता-पिता के ऊपर बोझ बन जाती हैं.. लेकिन एक पति ही है जो मरते दम तक कठिन मेहनत करता है पत्नी को अच्छे से रखने के लिए!!

बिछड़ गया है तो,अब उसका साथ क्या माँगू..
ज़रा सी उम्र है , ग़म से निज़ात क्या माँगू..
वो होता अगर.. तो होती ज़रूरतें भी बहुत,
अकेली ज़ात के लिए,मैं क़ायनात क्या माँगू??

हमारे दर्द के किस्से , हमारे गम नहीं बदले
किसी के खौफ से हमनें, कभी परचम नहीं बदले
गिरे हैं जब उठे हैं खुद, किसी का हाथ ना थामा
कभी ज़ज्बा नहीं बदला, कभी भी हम नहीं बदले

मुहब्बत करो मुझसे
मैंने कब कहा दूर रहो मुझसे
यह सादगी ये ताज़गी
हमेशा भाती है तुम्हें
फ़िर कीयु दुरिया बनाते हो मुझसे
तुम्हारी बेरुखी तुम्हारी खामोशि
अब सताते है मुझे
कभी कभी खुद को
ही जलन हो जाते है मुझसे
ना पाने की चाहत करते हो
ना मुझे खोने से डरते हो
आख़िर क्या चाहते हो मुझसे

🌹🌹मैं सात फेरों से यों लौह सी पिघलती हूँ🌹🌹
निखरती स्वर्ण सी तेरे साथ साथ चलती हूँ
तू चले आगे आगे मेरी डोर तेरे कंधे पर
तेरे बताये रास्तों से ही गुजरती हूँ……..!💐💐

दिखाई देती ये दुनिया तेरी ही नजरों से💃💃
तू कहे दिन को रात बात वही कहती हूँ
तेरी परछाई हूँ ये रिश्ता सात जन्मों का🙌🙌
तेरे कदमों के निशानों को छुआ करती हूँ🙋🙋

मेरा वजूद तेरी धड़कनों से है शायद 🌸🌸
तेरी सांसों की आहटों से जिया करती हूँ
तू चले राह में वो राह सँवर जाती हैं …
तेरे चलने से तो हर बात बदल जाती हैं .

🙏🙏🙏शुभ प्रभात नमस्कार मित्रों 🙏🙏🙏

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top