हर मां-बाप अवश्य पढ़ें ..
अलका जी…
अलका जी….
रौनक कहां है राजीव आवाज लगाते हुए घर में प्रवेश किया !!
अरे मेरे बेटे ने ऐसा क्या कर दिया इतना तेज चिल्ला लगा रहे हैं !!!
अरे अलका जी आपके बेटे ने तो कमाल कर दिया !!!
आपका बेटा अपने स्कूल में टॉप किया है
कहां है रौनक ?
थोड़ी देर पहले अपने दोस्तों के साथ स्कूल गया है बोला है अभी थोड़ी देर में आता हूं । तब तक रोहन भी स्कूल से आ गया
रोहन को देखते ही राजीव जी उसे गले लगा लिये और पीठ थपथपाते हुए बोले बेटा तूने मेरा सिर गर्व उँचा कर दिया । मै बहुत खुश हूं तुम ऐसे ही अपनी मेहनत के बल पर अपनी मंजिल को आसानी से पा लोगे..
रोहन अपने मम्मी पापा का पैर छूकर आशीर्वाद लिया ।
अब तो मेरा बेटा डॉक्टर बनेगा अलका जी बोली
मम्मी मुझे डॉक्टर नहीं बनना है मुझे तो डिफेंस में जाना है और देश की सेवा करनी है रोहन बोला..
तुम डॉक्टर बन के भी देश की सेवा कर सकते हो.. मैंने अपने दोस्त से बात कर ली हूं उसका बेटा कोटा मे मेडिकल की तैयारी कर रहा है तुम्हें वहां जाना है और यह फॉर्म पकड़ो …
पर मम्मी मुझे डिफेंस में जाना है
रोहन की बातों को अनसुना करके अलका वहां से चली गई …
पापा आप तो जानते हैं मुझे डिफेंस पसंद है
मैं कुछ करता हूं बेटा …
अलका बहुत जिद्दी थी राजीव जी बहुत समझाने की कोशिश किए पर अलका नहीं मानी !!
वह गुस्से में आकर खाना पानी सब छोड़ दी और बीमार पड़ गई …
अपने मां की ऐसी हालत देखकर रोहन ने नीट की तैयारी के लिए हां कर दिया और बुझे मन से नीट की तैयारी के लिए कोटा चला गया !!
उसका वहां पढ़ाई में बिल्कुल भी मन नहीं लग रहा था कोचिंग में जो भी टेस्ट होता है या तो उसमें बहुत कम मार्क्स लाता या फिर फेल हो जाता …
वो अंदर ही अंदर घुटने लगा
वह एक बार और अपने मम्मी को बताने का प्रयास किया मम्मी मैं नीट नहीं निकाल पाऊंगा ..
मां ने बहुत डांट लगाई ..
चुपचाप तैयारी करो ,
इस साल नहीं होगा..
अगले साल होगा..
पैसा मुझे खर्च करना है..
तुम बस तैयारी करो …
मैं तुम्हें डॉक्टर बनते हुए देखना चाहती हूं ।
रोहन का दिल पूरी तरह से टूट चुका था बूझे मन से फिर वह तैयारी में लग गया ..
नीट का एग्जाम दिया …
रिजल्ट तो पता ही था ….
रिजल्ट आया फेल हो गया लेकिन मम्मी के दोस्त का बेटा क्लियर कर लिया
उसने एक छोटी सी पार्टी रखी और अपने सारे दोस्तों के साथ-साथ रोहन को भी बुलाया रोहन को ना चाहते हुए भी उस पार्टी में जाना पड़ा …वह जब पार्टी में पहुंचा तो देखा सभी शराब पी रहे है….वह वहां से वापस होने लगा …तबतक मां के दोस्त का लड़का उसका हाथ पकड़ कर के अंदर कर ले गया और शराब पिलाने की कोशिश करने लगा ..
जब रोहन शराब नहीं पिया तो उसकी बेइज्जती करने लगा …अरे तू तो बहुत बड़ा डरपोक है .,,
चला है डॉक्टर बनने …
तू तो डॉक्टर का चपरासी बनने लायक भी नहीं है ….
रोहन रोता हुआ अपने रूम में आ गया और बस यही सोच रहा था
सब खत्म
सब खत्म
सब खत्म
इधर अलका और राजीव दोनों पति-पत्नी बैठकर के न्यूज़ देख रहे थे
तब तक हैडलाइन में आने लगा ..
“एक और बच्चा #नीट की बलि चढ़ा “
अपने रूम में #पंखे से #लटक किया #आत्महत्या
और रोहन का फोटो दिखाने लगा
अलका और राजीव दहाड मार कर रोने लगे …
शाम होते होते रोहन की बॉडी एंबुलेंस से घर आ गई
अलका जी बार-बार चिल्ला चिल्ला करके उठा रही थी
बेटा उठ जाओ
बेटा उठ जाओ
राजीव रोते हुए बोले ..
अलका तुम्हारी जिद्द और दिखावा तथा तथाकथित दोस्तों के उपहास की बलि चढ़ गया मेरा बेटा …
आप सबसे #नम्र निवेदन है अपने #बच्चों पर इतना दबाव ना बनाएं कि उन्हें अपने को #खत्म करने का ख्याल आने लगे
उनके हिसाब से अपने करियर का चुनाव करने दे और उनका पूरा सहयोग करें …समाज को दिखाने के लिए या अपनी इच्छा पूर्ति के लिए उनके ऊपर दबाव ना
बनाएं …
अगर आपको मेरा पोस्ट पसंद है तो लाइक करें शेयर करें और कमेंट में अपनी बातें जरूर रखें …