40+बाद का जीवन

40+बाद का जीवन

40+बाद का जीवन

नमस्कार दोस्तों,

सबसे पहले मेरे दोस्त बनने के लिए धन्यवाद।

दोस्त हैं तो जाहिर है कभी साथ नहीं छुटेगा इसलिए बात दिल से

शुरू करते हैं ।

, 40+के बाद अक्सर महिलाएँ यह सोचते लगतीं हैं कि बच्चे

बड़े हो गए हैं क्यों नहीं वह किया जाये जो वह हमेशा से करना

चाहतीं थीं किन्तु कुछ नया करने के बजाय वह पुराना भी सारा

कुछ अभ्यास के अभाव में भूल चुकी होती हैं मेरी उम्र भी 40+

है और प्रति दिन एक ही रूटीन में अपने आप को पाकर उब सी

हो रही है इसलिए कागज कलम उठ गए हैं अपने दोस्तों से गुप्तगू

करने के लिए ।आप से बातें करते हुए अच्छा लग रहा है इसलिए

आप को बहुत शुक्रिया ।

आज यह मेरा पोस्ट उब

के नाम समर्पित है जिसने मुझे प्रोत्साहित किया कुछ लिखने को ।

इसका मतलब यह हुआ कि उब

भी दिशा बदलने का कारण हो सकता है। आप भी अगर

उब से उब रहें हैं तो वह करना शुरू करिये जो आप करना

चाहतीं हैं देखियेगा कुछ नया करने पर कैसे उब गायब होती

है और आप कह उठेंगी अरे वाह यह तो कमाल हो गया। सोचते

मत रहिये, कुछ करिये शुरुआत करने भर की देर है एक कदम

बढाइये तो सही मंजिल पास आ ही जाएगा औरों का आया है

हमारा भी आएगा।

असल मे बोरियत का मतलब ही यही है जहाँ आज हम खड़े हैं

उससे आगे जाना चाहते हैं और आगे हम तभी जा सकते हैं

जब छोटे- छोटे कदम उठाने के लिए तैयार रहें एक छोटे से कदम

लम्बी दूरी के फ़ासले को कम करने के सबब बनते हैं और

कौनफिडेनस इतना बढते जाता है कि ……………………………………………………….

चलो आज हकीकत पर बात करते हैं,
किसी और से नहीं तुमसे ही शुरुआत करते हैं,
उस future की इतनी चिंता क्यों,
जो किसी ने देखा ही नहीं,
उस past को इतना क्यों पकड़ रखा है,
जो कब का चला गया,
उस present मे क्यों नहीं जीते,
जो सच में तुम्हारा है,
हां आगे बढ़ो सपने देखो पूरे करो,
पर इन सबके चक्कर में
खुद को अधूरा मत करो,
अपनी खुशियों से खिलवाड़ मत करो,
क्योंकि जिंदगी कोई गेम नहीं होती,
और किसी से अपनी तुलना मत करो,
क्योंकि सबकी जिंदगी same नहीं होती,
चुभ जाएगी रोशनी तुम्हें,
अगर सूरज 2 दिन नहीं ढलेगा,
सुख-दुख जिंदगी का part है,
past और future के चक्कर में
जिंदगी कब निकल जाएगी
तुम्हें पता ही नहीं चलेगा ,
तो present जियो मेरे दोस्त
बाकी सब set है l

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top